SSC GD Constable Recruitment 2022 Online Form

संक्षेप में जानकारी: एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) ने जीडी कॉन्स्टेबल और जीडी राइफलमैन पदों के लिए 24000 से ज्यादा रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं,

मैट्रीक (10वीं) पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी जॉब पाने का सुनहरा मौका है, योग्य योग्यताधारी उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

SSC GD Constable Recruitment 2022 के माध्यम से कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (GD Constable Recruitment 2022) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे योग्यताधारी उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है।

SSC GD Constable Recruitment 2022 Overview

महत्वपूर्ण तिथि

  • अंतिम तिथि30.11.2022
  • परीक्षा तिथिजनवरी 2023

आवेदन शुल्क

  • सामान्य आवेदक100 रुपये
  • महिला उम्मीदवारोंशून्य
  • अनु0 जाति / अनु0 जनजाति / पूर्व सैनिकोंशून्य

आयु सीमा

  • 01 जनवरी 2023 को उनकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक ही होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (वीं मैट्रिक) परीक्षा पास उम्मीदवार एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 

SSC GD Vacancy 2022

सएससी आयोग इस भर्ती अभियान में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फॉर्म, (CAPFs), एनआईए (NIA) और एसएसएफ (SSF) में जीडी कॉन्स्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) पदों पर 24,369 से ज्यादा खाली पद भरेगा,

आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुके हैं.

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल और जीडी राइफलमैन पद हेतु भर्ती के लिए परीक्षा जनवरी 2023  में आयोजित की जाएगी,

इच्छुक और योग्यताधारी उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 30 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और वैकेंसी डिटेल्स नीचे देख सकते हैं.: वैकेंसी डिटेल यहां देखें

Vacancy Post Details

Part I

Force

Male

Female

Grand Total
SC ST OBC EWS UR TOTAL SC ST OBC EWS UR TOTAL

BSF

1405 917 1980 887 3733 8922 245 163 348 158 661 1575 10497

CISF

8 5 18 9 50 90 0 0 0 0 10 10 100

CRPF

1357 460 1975 878 3710 8380 84 49 118 52 228 531 8911

SSB

204 76 243 54 464 1041 61 6 69 0 107 243 1284

ITBP

188 159 277 110 637 1371 30 22 48 7 135 242 1613

AR

191 313 308 169 716 1697 0 0 0 0 0 0 1697

SSF

24 0 14 8 32 78 8 0 5 2 10 25 103

Total

3377 1930 4815 2115 9342 21579 429 246 580 221 1150 2626 24205

Part II

Force

Grand Total

SC ST OBC EWS UR TOTAL

NCB

25 11 38 23 67 164

164

Grand Total Part I and Part II

24369

 

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (वीं मैट्रिक) परीक्षा पास उम्मीदवार एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

  • 01 जनवरी 2023 को उनकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक ही होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE),
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET),
  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST),
  • चिकित्सा परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन शामिल होंगे।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य आवेदक – 100 रुपये
  • महिला उम्मीदवारों – शून्य
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पूर्व सैनिकों – शून्य

SSC GD Constable 2022 Steps to Apply

स्टेप 1:  सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2:  होमपेज पर दिये गये रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3:  मांगी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन करें

स्टेप 4: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.

स्टेप 5:  पोस्ट चुनें, एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आगे बढ़ें.

स्टेप 5:  संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

स्टेप 6: फॉर्म जमा करें और आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Important Links

Official Website

ssc.nic.in

Notification Download

ssc.nic.in